ATHER 450X review in Hindi | जानिए सम्पूर्ण जानकारी

आज देखा जाये तो पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक बाइक का बोलबाला है, ऐसे ही एक ATHER 450X स्कुटी है जिसके बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है (ATHER 450X review in Hindi).अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कुटी लेने की सोच रहे है तो, यह स्कुटी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

ATHER 450X review in Hindi

ATHER 450X review in Hindi

कंपनी इन्फॉर्मेशन :-

2013 में बनी ATHER Energy एक इलेक्ट्रिक टु-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इस कंपनी के मालिक तरुण मेहता और स्वप्निल जैन है। इस कंपनी ने बहुत सी इलेक्ट्रिक स्कुटी लॉन्च की है तो आज हम ATHER 450X के बारे में जानेंगे (ATHER 450X review in Hindi).

ATHER 450X स्कुटी 2 अलग अलग वेरिएंट में आई है, उसीके साथ उसमे 6 कलर्स भी शामिल है, जिसमे Cosmic Black, Salt Green, Space Grey, Still White, True Red और Lunar Grey ये 6 कलर्स शामिल है। रेंज की बात करे तो ये लगभग 111KM की रेंज प्रदान करती है। और इसकी टॉप स्पीड 90kmph है। इस स्कुटी को 0-40 km/h की स्पीड पकडने में सिर्फ 3.3 S का समय लगता है।


बैटरी और रेंज की जानकारी :-

आज हम ATHER 450X review in Hindi में हम सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, अब हम ATHER 450X के बैटरी के बारे में जानेंगे। कंपनी ने 6.4 kW PMSM कैपेसिटी की मोटर प्रदान की है। यह मोटर 26Nm तक टॉर्क उत्पन करती है। इसमें दो बैटरी कैपेसिटी के विकल्प है , जिसमे पहला है 3.7kWh और दूसरा विकल्प है 2.9kWh. इसमें कंपनी बताती है की पहली बैटरी कैपेसिटी वाली 150km तक रेंज प्रदान करती है और दूसरे विकल्प वाली बैटरी 111km तक रेंज प्रदान करती है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग किया गया है।

ATHER 450X review in Hindi

Suspensions And Brakes :-

ATHER 450x में सबसे पहले Front Suspension देखा जाये तो इसमें Telescopic Forks ये यूज़ किया गया है और Rear Suspension देखा जाये तो इसमें Symmetrically Mounted Progressive Mono-Shock ये शॉक अब्सॉर्बर यूज़ किया है। इस ATHER 450X में Combined Braking System & Regenerative Braking System का यूज़ किया है। फ्रंट में Hydraulically Actuated Triple-Piston Caliper Disc यह ब्रेक टाइप यूज़ किया है। रियर में Hydraulically Actuated Single-Piston Caliper Disc यह ब्रेक टाइप यूज़ किया है। फ्रंट साइड में 200mm साइज का डिस्क दिया है और रियर में 190mm साइज का डिस्क दिया है।


Touchscreen Dashboard :-

ATHER 450X review in Hindi में हम आपको बता दे की इस स्कुटी में डिस्प्ले और टचस्क्रीन डैशबोर्ड भी दिया गया है, तो आइये हम इसे सविस्तर में देखेंगे। इसमें Snapdragon 212 Quadcore 1.3Ghz यह प्रोसेसर यूज़ किया है, साथ में 1GB RAM के साथ 8GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें Android Open Source OS (AOSP) ये ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें जो स्क्रीन यूज़ किया है उसकी साइज 17.78 cm (7″) TFT है और LED-backlit, Capacitive Touch है।


ATHER 450X के फीचर्स :-

Ather 450X review in Hindi में हम अब आपको इसके फीचर्स के बारे में बताएँगे। इसमें एंटरटेनमेंट कण्ट्रोल, डिस्प्ले एंड इंडीकेटर्स, कम्फर्ट, कनेक्टिविटी, अलर्टस, सेफ्टी, चार्जिंग, सॉफ्टवेअर, स्टोरेज एंड कैपेसिटी और ब्रैकिंग सिस्टम ऐसी बहुत सारे फीचर्स कंपनी ने इस स्कुटी में दिए है। अभी हम इसे विस्तार से देखेंगे।

ATHER 450X review in Hindi
CategoryFeature
ConnectivityBluetooth 4.2 And Wi-Fi
Storage Capacity22L Boot Space
ConvenienceGuide Me Home Lights, Park Assist, Auto Hold, Frunk, Side Stand Sensor, Auto Indicator Cut-Off, Document Storage, Side Step, Go Incognito.
EntertainmentMusic Control
Software And AppsGoogle Maps, Inter City Trip Planner, OTA Updates, Ride Stats, Push Navigation, Live Location And Vehicle State Tracking.
Display And indicatorsDigital Odometer, Digital Speedometer, Digital Trip Meter, Auto Brightness.
Alerts Call and SMS Alerts
Braking SystemCombined Braking System And Regenerative Braking
Dashboard Connected Mobile Apps, Auto Indicator off.
Headlights And TaillightsLED
Transmission Belt Drive
– ATHER 450X review in Hindi

निष्कर्ष :-

ATHER 450X review in Hindi में हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, अगर आपको एक फीचर्स से भरपूर और सिटी में घूमने के लिए इलेक्ट्रिक स्कुटी खरीदने की सोच रहे है, तो यह एक अच्छा विकल्प है।

आपको इसमें कुछ प्रश्न है या फिर आपको और कुछ जानना हो तो कमेंट बॉक्स में बता सकते है।


यह भी पढ़िए :- IPL 2024: TATA PUNCH EV ( इलेक्ट्रिक वेरिएंट ) बनी इस सीजन की आधिकारिक कार

Xiaomi Civi सीरीज अब भारत में लॉन्च हो रही है

Samsung Galaxy M55 Review in Hindi | डिज़ाइन डिस्प्ले, कैमरा, बॅटरी, Specifications के बारे में जानिए

Leave a Comment