Xiaomi Civi सीरीज अब भारत में लॉन्च हो रही है

Xiaomi Civi 4 Pro को कुछ दिन पहले चीन में लॉन्च किया था और अभी कुछ दिन बाद यह मोबाइल अब भारत में भी लॉन्च हो जायेगा और भारत में इसका नाम Xiaomi 14 Civi हो सकता है।

Xiaomi Civi

इस मोबाइल के फीचर्स लगभग Xiaomi Civi 4 Pro के समान हो सकते है, चीन में कुछ दिन पहले Civi 4 Pro लांच किया गया हैं। इस फ़ोन में 50 MP का कैमरा बैक पैनल पे लगाया है और फ्रंट पे 32 MP का कैमरा लगाया है। इस मोबाइल में Qualcomn Snapdragon 8S Gen 3 यह प्रोसेसर हैं। इसे तीन अलग-अलग स्टोरेज के वैरिएंट्स में चीन में लांच किया हैं। इसमें सबसे पहला वेरिएंट 12GB + 256GB दूसरा वेरिएंट 12GB + 512GB और तीसरा वेरिएंट 16GB + 512GB ये तीन वैरिएंट्स हैं। इसमें चार कॉमन कलर्स और तीन लिमिटेड एडिशन ऐसे सात कलर्स उपलब्ध होंगे, इसमें Starry Black, Spring Wild Green, Breeze Blue और Soft Mist Pink ये कलर्स होंगे।

चाइना ने Xiaomi 14 सीरीज को 7 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च किया है और Xiaomi 14 Civi कुछ दिनों में लॉंच हो जायेगा।

Xiaomi Civi 4 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानेंगे आइये

Xiaomi Civi

सबसे पहले हम Xiaomi Civi 4 Pro की बैटरी के बारे में जानेंगे, इस की बैटरी 4700 mAh की है और ये 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं। इसके साथ इसमें 4 G, 5G, Blutooth, Wi – Fi, USB Type-C और NFC यह कनेक्टिविटी के अलग- अलग विकल्प दिए गए हैं। Xiaomi Civi 4 Pro में डिस्प्ले की बात करे तो इसमें OLED डिस्प्ले दिया गया हैं और यह डिस्प्लै 6.5 inch का हैं उसीके साथ इसका रेसोलुशन 1.5K हैं। इसका टच सैंपलिंग रेट 240 Hz और रिफ्रेश रेट 120 Hz हैं। इस मोबाइल में Snapdragon 8S Gen 3 प्रोसेसर के साथ 16GB LPDDR5X RAM + 512GB तक का स्टोरेज दिया हैं।

इस मोबाइल में आप अच्छी सेल्फी के साथ अच्छी फोटोग्राफी भी कर सकते हैं क्यों की इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा और फोटोग्राफी के लिए 50MP लेंस के साथ 50MP का कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया हैं तो ऐसे तीन कैमरे LED फ़्लैश के साथ दिए हैं।

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या हो सकते हैं

Xiaomi Civi सीरीज अब भारत में लांच हो जायेगा तो Xiaomi 14 Civi के संभावित फीचर्स के बारे में देखे तो सबसे पहले हम कैमरा के बारे में जानेंगे , इस में 50MP लेंस के साथ मेन , 50MP पोट्रैट कैमरा और १३ MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 32MP का फ्रंट कैमरा जो सेल्फी लेने में आपकी मदत करेगा ये कैमरा फ्रंट और बैक में मिल सकता है।

अभी इसके डिस्प्ले के बारे में देखे तो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसका रेसुलेशन 2750*1236 PX हो सकता है। इस मोबाइल के बैटरी देखे तो 4700mAh के साथ 67W फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकता हैं। इसके साथ प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8S Gen 3 मिल सकता हैं और स्टोरेज में 16GB LPDDR5X RAM, 512GB मिल सकता है।

यह भी पढ़िए :- Ruturaj Gaikwad आईपीएल 2024 में कर रहे है टीम की कप्तानी

IPL 2024: TATA PUNCH EV ( इलेक्ट्रिक वेरिएंट ) बनी इस सीजन की आधिकारिक कार

Leave a Comment