Samsung Galaxy M55 Review in Hindi | डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बॅटरी, Specifications के बारे में जानिए

Samsung Galaxy M55 Review in Hindi : भारत के बजार में सॅमसंग ने नया स्मार्टफ़ोन लांच किया है। Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन उन लोगो के लिए बनाया गया है जो लोग एक अच्छा डिस्प्ले उसीके साथ ज्यादा देर तक चलने वाली बैटरी चाहते है। अब हम देखेंगे Samsung Galaxy M55 के फीचर्स, डिज़ाइन, कैमरा और आपके लिए ये स्मार्टफोन कितना उपयोगी हो सकता हैं।

Samsung Galaxy M55 Review in Hindi

Samsung Galaxy M55 Review in Hindi

डिज़ाइन :-

ये स्मार्टफोन का डिज़ाइन अभी के ट्रेंड को देख के बनाया गया है जैसे की पीछे 3 कैमरा सिस्टम दिया गया है साथ ही फ्रंट में पांच होल कैमरा दिया है। Samsung Galaxy M55 की बॉडी प्लास्टिक से बनी है, और इसके वजन देखा जाये तो लगभग 180 ग्राम है। इस दो वजह से ये स्मार्ट फ़ोन एक हल्का फ़ोन है, जो लोग ऐसे हलके फ़ोन के दीवाने है तो ये मोबाइल उनके लिए एक सही फ़ोन है।


डिस्प्ले :-

अभी हम Samsung Galaxy M55 के डिस्प्ले के बारे में देखेंगे। इसका डिस्प्ले 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और इसका रिज़ोलुशन HD+ के साथ आता है। जो लोग गेम्स खेलने के दीवाने है उनके लिए ये फ़ोन एक सही फ़ोन हो सकता हैं।


कैमरा :-

Samsung Galaxy M55 के कैमरा की बात करे तोह, इसका बैक कैमरा (Back Camera) ट्रिपल कैमरा सेट के साथ आएगा। इसका एक कैमरा 50 MP का और दूसरा 8 MP और तीसरा 2 MP के साथ आता है इसमें 8 MP का जो कैमरा है वो एक अल्ट्रावाइड लेंस हैं और 2 MP का कैमरा एक माइक्रो लेंस हैं। पिक्चर क्वालिटी देखि जाये तो दिन में बहुत ही अच्छी तस्वीर आएगी।अभी हम सामने का (Front Camera) कैमरा देखेंगे, यह कैमरा एक 16 MP का आता है जो आपको सेल्फी लेने के साथ वीडियो कालिंग में भी मदत करेगा।


बॅटरी :-

अब हम Samsung Galaxy M55 Review in Hindi में बैटरी के बारे में बात करेंगे, इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी है और कंपनी 15w का चार्जर साथ में दे रही है लेकिन यह बैटरी 25W फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। अगर आप 15W के चार्जर से मोबाइल चार्ज करते है तो आपको मोबाइल चार्ज करने में लगभग डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लग सकता है। एक बार चार्ज करने पर दिन भर आप मोबाइल यूज़ कर सकते है।


सॉफ्टवेअर :-

Samsung Galaxy M55 इस में वन UI 6.1 के साथ एंड्रॉइड 14 ये ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ किया गया है।


परफॉरमेंस और कीमत :-

Samsung Galaxy M55 Review in Hindi में हम अब इस फ़ोन के परफॉरमेंस के बारे में बात करेंगे, Samsung Galaxy M55 में प्रोसेसर देखे तो स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 का यूज़ किया गया है। इसमें आप छोटे छोटे गेम्स अछि तरह से खेल सकते है। इस मोबाइल के स्टोरेज देखे तो इसमें दो विकल्प आते है जिसमे 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज ये एक विकल्प है और दूसरा 8GB के साथ 256GB स्टोरेज ये एक विकल्प है।

Samsung Galaxy M55 की कीमत भारत के बाजार में लगभग 25000 से 30000 रुपये के बिच हो सकती है।


यह भी पढ़िए :- IPL 2024: TATA PUNCH EV ( इलेक्ट्रिक वेरिएंट ) बनी इस सीजन की आधिकारिक कार

Xiaomi Civi सीरीज अब भारत में लॉन्च हो रही है

Samsung Galaxy M55 Review in Hindi

Samsung Galaxy M55 Specification :-

CategorySpecifications
DisplaySuper AMOLED+, 120Hz, 1000 nits (HBM)
Size :- 6.7 inches, Resolution :- 1080*2400 pixels
Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera
LED flash, panorama, HDR
Front :- 50MP
TechnicalOS :- Android 14, One UI 6.1
Chipset :- Qualcomm, Snapdragon 7 Gen 1
Octa-Core
Internal Memory :- 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
Battery5000 mAh
NetworkGSM/LTE/5G
Samsung Galaxy M55 Review in Hindi | SOURCE : GSMARENA

निष्कर्ष :-

Samsung Galaxy M55 ये स्मार्टफ़ोन लम्बी चलने वाली बैटरी, अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी और अच्छा परफॉरमेंस देता है इसमें 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। डिस्प्ले भी 6.7 इंच, AMOLED+, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। अगर आप 25000 से 30000 के बीच फ़ोन देख रहे है तोह आप इस स्मार्ट फ़ोन को खरीद सकते है।


Samsung Galaxy M55 Review in Hindi ये पूरा पढ़ा होगा और आपको इसमें कुछ सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आशा करते है की आपको Samsung Galaxy M55 Review in Hindi यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment