IPL 2024 – DC Vs CSK Prediction | किसकी होगी जीत

IPL 2024 का यह 13 वा मैच है और ये (DC Vs CSK) मैच विशाखापट्नम के Dr. Y.S. राजशेखर रेड्डी ACA – VDCA क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाला है। आज हम आपको बताएँगे की इस मैच को जितने की सम्भावना किसकी है।

DC Vs CSK

IPL 2024 | कैसा रहा दिल्ली (DC) के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

इस आईपीएल सीजन में DC ने 2 मैच खेले है और दोनों मैच दिल्ली ने गवाए है। दिल्ली ने पहला मैच पंजाब के विरुद्ध खेला था उस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट्स गवाकर 174 रन्स बनाये और उनकी जवाब में पंजाब ने 6 विकेट्स गवाकर 177 रन्स बनाये और इस मैच को अपने नाम कर दिया। दिल्ली ने अपना दूसरा मैच राजस्थान के विरुद्ध खेला और भी दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट्स गवा कर 185 रन्स बनाये और उनकी जवाब में दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट्स गवा कर सिर्फ 173 रन्स ही बना पाये।दिल्ली ने इस सीजन में अभीतक 1 भी मैच जीत नहीं पाई, अब हम देखेंगे की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दिल्ली के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा।

DC Vs CSK

DC Vs PBKS में बल्लेबाजी प्रदर्शन

Name RunsBalls
Shai Hope3325
Abhishek Porel32*10
David Warner2921

DC Vs RR में बल्लेबाजी प्रदर्शन

Name RunsBalls
David Warner4934
Tristan Stubbs4423
Rishabh Pant2826

DC Vs PBKS में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
Kuldeep Yadav2/204
Khalil Ahmad2/434
Ishant Sharma2/162

DC Vs RR में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
Axer Patel1/214
Khalil Ahmad1/244
Kuldeep Yadav1/414

IPL 2024 | कैसा रहा चेन्नई (CSK) के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

इस सीजन में चेन्नई ने 2 मैचेस खेल चुकी है और ये दोनों मैचेस में जीत हासिल की है। इनका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स के साथ था और इस मैच में RCB पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट्स गवा कर 173 रन्स बनायें उसके जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में ही 4 विकेट्स गवा कर 176 रन्स बनाये और इस सीजन की पहली जीत अपने नाम कर ली। चेन्नई का दूसरा मैच गुजरात के विरुद्ध खेला गया इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट्स गवा कर 206 रन्स बना दिए उसके गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट्स गवा कर 143 रन्स बना दिए और एक आसान सी जीत अपने नाम कर ली। अब आइये हम चेन्नई के इस सीजन के बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन के बारे में देखेंगे।

DC Vs CSK

CSK Vs RCB में बल्लेबाजी प्रदर्शन

Name RunsBalls
Rachin Ravindra3715
Shivam Dube 34*28
Ajinkya Rahane2719

CSK Vs GT में बल्लेबाजी प्रदर्शन

Name RunsBalls
Shivam Dube 5123
Rachin Ravindra 4620
Ruturaj Gaikwad4636

CSK Vs RCB में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
Mustfizur Rahman4/294
Deepak Chahar1/374
Ravindra Jadeja0/214

CSK Vs GT में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
Tushar Deshpande2/214
Deepak Chahar2/284
Mustfizur Rahman2/304

चेन्नई और दिल्ली (DC Vs CSK) अबतक का आमने-सामने का रिकॉर्ड देखेंगे

अबतक चेन्नई और दिल्ली में 29 मैचेस खेले गए है और इस मैचो में चेन्नई ने 19 मैचेस में जीत हासिल की है वही 10 मैच में दिल्ली ने जीत अपने नाम कि है।

CSK Vs DC | Head To Head Record :-

Chennai Super KingsDelhi Capitals
Total Matches Played2929
Won1910
Highest Score223198

IPL 2024 – जानिए दोनों टीमों के बारे में

DC Vs CSK

IPL 2024 | चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

इस आईपीएल सीजन में चेन्नई की टीम हर बार की तरह पूरा अभ्यास करके मैदान में उतरी है और अबतक बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। चेन्नई के घातक बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचीं रविंद्र, अजिंक्य रहाने, शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा और सबके पसंदीदा मेहन्द्र सिंह धोनी ये सब अपना कमाल दिखाएंगे। चेन्नई की गेंदबाजी भी बहुत घातक साबित हुई है इस में मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चहर, तुषार देशपांडे, रविंद्र जडेजा और डेरिल मिचेल ये सब साथ देंगे।


DC Vs CSK

IPL 2024 | दिल्ली कैपिटल्स (DC)

इस साल के आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत के नेतृत्व में टीम ने अबतक कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। अबतक खेले चुके 2 मैचों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के पास बड़े नाम के बल्लेबाज और गेंदबाज भी शामिल है लेकिन अबतक कुछ खास नहीं हो पाया। बल्लेबाजी में डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, रिक्की भुई, ऋषभ पंत और ट्रिस्टन ऐसे बड़े नाम शामिल है और ये मैच का रुख कभी भी पलट सकते है। गेंदबाजी में खलील अहमद, मुकेश कुमार,अक्सर पटेल और कुलदीप यादव ऐसे गेंदबाज शमिल है।


IPL 2024 | इस मैच में मौसम के साथ पीच की स्थिति जानेंगे

यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है, यह पिच एक फ्लैट ट्रैक पिच है, इस पिच पे तेज गेंदबाजों को मदत मिलने की सम्भावना है। एक एवरेज स्कोर की बात करे तो यहाँ पे 150 – 160 के बीच बनेगा।


IPL 2024 | इस मैच में जीतने की सम्भावना किसकी हैं

अब हम आपको बता दें की, पिच कंडीशंस, रिकार्ड्स और इस आईपीएल के दोनों टीम के प्रदर्शन को देख के बता दे की, चेन्नई की टीम ये मैच को जीत ने की सम्भावना बहूत ज्यादा हैं।

यह भी पढ़िए :- IPL 2024: TATA PUNCH EV ( इलेक्ट्रिक वेरिएंट ) बनी इस सीजन की आधिकारिक कार

Xiaomi Civi सीरीज अब भारत में लॉन्च हो रही है

Leave a Comment