IPL 2024 – GT Vs SRH Prediction | जानिए कौन मारेगा बाजी।


IPL 2024 के 12 वे लढत में गुजरात और सनरायजर्स (GT Vs SRH) आमने सामने होगी और अब हम देखेंगे की इस लढत में कोनसी टीम मार सकती है बाजी (GT Vs SRH Prediction).

GT Vs SRH

अभीतक इस सीजन में गुजरात (GT) ने २ मैच खेली है उसमे मुंबई के विरुद्ध 6 रनों से जीत और चेन्नई के विरुद्ध 63 रन से हार मिली है। सनरायजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी 2 मैचेस खेले है और जिसमे पहले मैच में KKR के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा वही दूसरे मैच में मुंबई के विरुद्ध एक बड़ीजीत हासिल की।

IPL 2024 | कैसा रहा गुजरात (GT) के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

अभी हमने पढ़ा की गुजरात का पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेला गेला उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट्स गवा कर 168 रन्स बना लिए और मुंबई को 169 का लक्ष दे दिया, लेकिन मुंबई ने उस लक्ष का पीछा करते हुए 20 ओवर में 162 पे ही दम तोड़ दिया और गुजरात ने जीत अपने नाम कर दी। गुजरात ने दूसरा मैच चेन्नई के विरुद्ध खेला लेकिन उस मैच में चेन्नई ने जीत हासिल की, चेन्नई ने इस मैच में 207 रन्स का लक्ष दिया था और गुजरात की टीम 143 ही पहुंच पाई। अब हम देखेंगे की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गुजरात टीम के खिलाडियों का प्रदर्शन कैसा रहा।

GT Vs SRH

GT Vs MI में बल्लेबाजी प्रदर्शन

Name RunsBalls
Sai Sudharsan4539
Shubman Gill 3122
Rahul Tewatia2215

GT Vs CSK में बल्लेबाजी प्रदर्शन

Name RunsBalls
Sai Sudharsan3731
David Miller2116
Wriddhiman Saha2117

GT Vs SRH

GT Vs MI में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
Spencer Johnson2/252
Azmatullah Omarzai2/273
Umesh Yadav2/313

GT Vs CSK में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
Rashid Khan2/494
Ravisrinivasan Sai Kishore1/283
Spencer Johnson2/354

IPL 2024 | कैसा रहा सनरायजर्स (SRH) के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

सनरायजर्स ने अभीतक 2 मैच खेले है उसमे पहली मैच कोलकाता के साथ खेले है उस मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट्स गवा कर 208 रन्स बनाये और SRH को जीतने के लिए 209 रन्स का लक्ष दिया। बल्लेबाजी करने उतरी सनरायजर्स की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204 रन्स तक जा पहुंची लेकिन जीत के लक्ष तक नहीं पहुंच पायी और इस पहले मैच में सनरायजर्स को हर का सामना करना पड़ा। मुंबई के साथ दूसरा मैच खेला और इस मैच में सनरायजर्स ने आईपीएल 2024 का अबतक का बड़ा स्कोर खड़ा किया 277 और 278 का लक्ष मुंबई को दिया मुंबई ने उस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए 246 रन्स तक पहुंच पाए और इस मैच में सनरायजर्स ने जीत हासिल की।

GT Vs SRH

SRH Vs KKR में बल्लेबाजी प्रदर्शन

NameRunsBalls
Heinrich Klaasen 6329
Abhishek Sharma3219
Mayank Agarwal3221

SRH Vs MI में बल्लेबाजी प्रदर्शन

NameRunsBalls
Heinrich Klaasen 8034
Abhishek Sharma6323
Travis Head6224

GT Vs SRH

SRH Vs KKR में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
T. Natarajan3/324
Mayank Markande2/394
Pat Cummins1/324

SRH Vs MI में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
Pat Cummins2/354
Jaydev Unadkat2/474
Shahbaz Ahmed1/393

गुजरात और सनरायजर्स (GT Vs SRH) अबतक का आमने-सामने का रिकॉर्ड देखेंगे

अबतक के आईपीएल सफर में 3 बार ये टीम आमने सामने आई है और गुजरात ने 2 मैच अपने नाम की है वही हैदराबाद ने 1 ही मैच अपने नाम किया है।

GT Vs SRH | Head To Head Record :-

Gujarat Titans Sunrisers Hydrabad
Total Matches Played33
Won21
Highest Score199195

IPL 2024 – जानिए दोनों टीमों के बारे में

GT Vs SRH

IPL 2024 | गुजरात टाइटंस (GT)

शुभमण गिल के हाथ में टीम की कमान सोपि है, इस टीम में बल्लेबाजी देखे तो कॅप्टन खुद उसीके साथ उनका साथ देंगे वृद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, मिलर और Azmatullah ऐसी बल्लेबाजी गुजरात के पास है। गेंदबाजी में देखा जाये तो उमेश यादव, रशीद खान, साई किशोर, मोहित शर्मा और Azmatullah. ऐसी घातक गेंदबाजी गुजरात के पास है।


GT Vs SRH

IPL 2024 | सनरायज़र्स हैदराबाद (SRH)

सनरायजर्स टीम ने अबतक बल्लेबाजी में बहु ही कमाल दिखाया है क्योंकि इस आईपीएल के दोनों मैच में उन्होंने 200+ का स्कोर बनाया है। इस टीम के बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल, ट्राविस हेड, अभिषेक शर्मा, मारक्रम और क्लासेन ऐसी घातक बल्लेबाजी सनरायजर्स के पास है। गेंदबाजी में बी. कुमार, जयदेव उनादकट,शाहबाज़ अहमद, कमिंस और मयंक मारकंडे यह हे गेंदबाजी जो सामने वाली टीम को परेशान कर सकती है।


IPL 2024 | इस मैच में मौसम के साथ पीच की स्थिति जानेंगे

यह मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वाला है। यहाँ की पिच फ़ास्ट एंड बाउंसी है और यहाँ की बॅटिंग कंडीशन एवरेज है। इस पिच पर एवरेज स्कोर 170 के आस पास बन सकता है। यहाँ पे आसमान साफ है।


IPL 2024 | इस मैच में जीतने की सम्भावना किसकी हैं

अब हम आपको बता दें की, उपर के सब पॉइंट्स, पिच कंडीशंस, रिकार्ड्स और इस आईपीएल के दोनों टीम के प्रदर्शन को देख के बता दे की, इस मैच में सनरायज़र्स हैदराबाद (SRH) के जीतने की सम्भावना ज्यादा हैं और एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता हैं।

यह भी पढ़िए :- IPL 2024: TATA PUNCH EV ( इलेक्ट्रिक वेरिएंट ) बनी इस सीजन की आधिकारिक कार

Xiaomi Civi सीरीज अब भारत में लॉन्च हो रही है

Leave a Comment