IPL 2024 – RCB Vs KKR Prediction | किसकी होगी जीत

IPL 2024 के 10 वे मुकाबले में अब RCB Vs KKR खेलेगी आमने-सामने, यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होगा। इस आईपीएल सीजन में RCB ने 2 मैच खेले है और इसमें 1 जीत और 1 हार शामिल है। उसीके साथ कोलकाता (KKR) ने 1 मैच खेला है और उस मैच में जीत हासिल की है। अब हम देखेंगे की इस मैच में कोनसी टीम के जीतने की सम्भावना ज्यादा है।

RCB Vs KKR

IPL 2024 | RCB के खिलाड़ियों का पिछले मैच में प्रदर्शन कैसा रहा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अबतक 2 मुकाबले खेले है, जिसमे पहला मुकाबला चेन्नई (CSK) के साथ और दूसरा मुकाबला पंजाब (PBKS) के साथ खेला हैं। चेन्नई के विरुद्ध खेले हुआ मैच में RCB ने 173 का लक्ष चेन्नई को दिया था लेकिन चेन्नई को रोकने में असमर्थ रही और RCB को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के विरुद्ध खेले हुए मैच में 177 का लक्ष पंजाब ने बेंगलुरु को दिया था और इस मुकाबले में RCB ने उस लक्ष को पर किया और 4 विकटोंसे जीत हासिल की।

RCB Vs KKR

RCB Vs CSK में बल्लेबाजी प्रदर्शन

Name RunsBalls
Anuj Rawat4825
Dinesh Karthik38*26
Faf Du Plessis3523
RCB Vs CSK | RCB Top 3 Batting Performance Players

RCB Vs PBKS में बल्लेबाजी प्रदर्शन

Name RunsBalls
Virat Kohli7749
Dinesh Karthik28*10
Rajat Patidar1818
RCB Vs PBKS | RCB Top 3 Batting Performance Players

RCB Vs KKR

RCB Vs CSK में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
Cameron Green2/273
Karan Sharma1/242
Yash Dayal1/283
RCB Vs CSK | RCB Top 3 Bowling Performance Players

RCB Vs PBKS में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
Mohammed Siraj2/264
Glenn Maxwell 2/293
Yash Dayal1/234
RCB Vs PBKS | RCB Top 3 Bowling Performance Players

IPL 2024 | KKR के खिलाड़ियों का पिछले मैच में प्रदर्शन कैसा रहा

KKR अबतक इस आईपीएल में SRH के विरुद्ध ही एक मैच खेला है और वो मैच 4 रनो से जीत लिया है। इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 209 का लक्ष SRH के सामने रखा और SRH ने उस लक्ष का पीछा करते हुए 204 रन बनाये, इसके साथ KKR ने इस मैच को जीत लिया। इस मैच में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन आंद्रे रसल ने किया।

RCB Vs KKR

KKR Vs SRH में बल्लेबाजी प्रदर्शन

Name RunsBalls
Andre Russell64*25
Phill Salt5440
Ramandeep Singh3517
KKR Vs SRH | KKR Top 3 Batting Performance Players

RCB Vs KKR

KKR Vs SRH में गेंदबाजी प्रदर्शन

Name WicketsOver
Harshit Rana3/334
Andre Russell2/252
Sunil Narine1/194
KKR Vs SRH | IPL 2024 KKR Top 3 Bowling Performance Players

रॉयल चैलेंजर्स Vs कोलकाता अबतक का आमने-सामने का रिकॉर्ड देखेंगे

अबतक IPL में ये दो टीम 32 बार आमने – सामने आई है और RCB ने 14 बार वही KKR ने 18 बार जीत हासिल की है, यहाँ देखा जाये तो KKR का रेकॉर्ड बढ़िया है। इस 32 में के पिछले 10 मैच में देखा जाये तो दोनों टीम ने 5-5 जीत हासिल की है , मतलब RCB ने अपना रिकॉर्ड सुधरने की पूरी कोशिश की है। ये अनुमान लगाना बहुत काठी है की ये मैच कौन जीत सकता है, लेकिन हम और कुछ बातें देखेंगे जिस से हमें अनुमान लगाना आसान हो जाये, तो आगे और देखिये।

RCB Vs KKR | Head To Head Record :-

Royal Challengers Bengaluru (RCB)Kolkata Knight Riders (KKR)
Total Matches Played3232
Won1418
Highest Score213222
RCB Vs KKR | Head To Head Record

IPL 2024 – जानिए दोनों टीमों के बारे में

RCB Vs KKR

IPL 2024 | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) :-

इस IPL 2024 में RCB टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस को दी गई है। बल्लेबाजी में RCB के पास बहुत बड़े नाम है उनमे पूर्व कप्तान विराट कोहली एहम भूमिका निभाएंगे और उनका साथ देंगे डु प्लेसिस, ग्लेंन मैक्सवेल, कैमेरॉन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार ऐसी लम्बी बल्लेबाजी RCB के पास है। गेंदबाजी में देखे तो कैमेरॉन ग्रीन, करन शर्मा, यश दयाल, सिराज और मयंक दागर ऐसी घातक गेंदबाजी है। ग्लेंन मैक्सवेल एक ऑल राउंडर हैं और वो मैच का रुख कभीभी पलट सकते हैं।


RCB Vs KKR

IPL 2024 | कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) :-

श्रेयस अय्यर इस आईपीएल सीजन में कोलकाता की कप्तानी संभालेंगे। KKR के बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर, फील साल्ट, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह ये साथ देंगे और गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण और सुयश शर्मा ये सब साथ देंगे। KKR के टीम में आंद्रे रसल और सुनील नरीन ये दो ऑल राउंडर हैं जो मैच कभीभी पलट सकते है।


IPL 2024 | इस मैच में मौसम के साथ पीच की स्थिति जानेंगे

आईपीएल 2024 का 10 वा मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाने वाला है। यहाँ पर एक फ़ास्ट और बाउंसी पिच है जो एक हाई स्कोर बनाने में मदत करेगी, यहाँ पे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 के आसपास स्कोर बना है। यहाँ पे गेंदबाजों को मेहनत जरुरत है।


IPL 2024 | इस मैच में जीतने की सम्भावना किसकी हैं

निष्कर्ष :-

अब हम आपको बता दें की, उपर के सब पॉइंट्स, पिच कंडीशंस, रिकार्ड्स और इस आईपीएल के दोनों टीम के प्रदर्शन को देख के बता दे की, इस मैच में कोलकाता (KKR) के जीतने की सम्भावना ज्यादा हैं।

यह भी पढ़िए :- IPL 2024: TATA PUNCH EV ( इलेक्ट्रिक वेरिएंट ) बनी इस सीजन की आधिकारिक कार

Olympic 2024 : Asian Tiger मच्छर फ्रांस के लिए एक चिंता का विषय

Leave a Comment